रवीन्द्र ज्योति मासिक पत्र
सम्पादक : डॉ. केवल कृष्ण ' पाठक ' 343/19, आनन्द निवास , गीता कालोनी
जीन्द - 126102 ( हरियाणा )
समाचार पत्र के आकार का साहित्यिक तथा सामाजिक चिंतन से परिपूर्ण मासिक पत्र है। जिस में लेख, कविता, साहित्यिक समाचार आदि बहुत कुछ होता है।
पत्र - पत्रिकाओं का विवरण इस मासिक पत्र की शान है। जो विभिन्न राज्यों से प्रकाशित होने वाली पत्र - पत्रिकाओं को एक जगह पर एकत्रित कर के प्रकाशित किया जाता है। जो लेखकों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहा है।
इसी प्रकार से विभिन्न राज्यों के लेखकों की पुस्तक का विवरण दिया होता है। जो पुस्तक तथा लेखक के प्रचार प्रसार का कार्य करता है। कभी कभी पुस्तक समीक्षा भी होती है।
साहित्यिक , पत्रकारिता व धार्मिक आदि क्षेत्रों के सम्मान व पुरस्कार के आवेदन आमंत्रित की सूचना से लेकर सम्मान व पुरस्कार की घोषणा आदि समारोह की जानकारी राष्ट्रीय स्तर पर होती है।
मासिक पत्र में अनेकों प्रकार की जानकारी होती है। राष्ट्रीय स्तर पर इस पत्र की पहचान है। हरियाणा सरकार की हरियाणा साहित्य अकादमी की ओर से इस पत्र के सम्पादक को साहित्यिक पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
Comments
Post a Comment