बालप्रहरी ( बच्चों की त्रैमासिक पत्रिका )
प्रधान सम्पादक : उदय किरौला
दरबारीनगर, अल्मोड़ा - 263601
उत्तराखंड - भारत
पत्रिका में बाल साहित्य की भरमार है। कहानी, बाल कविता, लघुकथा, अनमोल वचन, पहेलियां, चुटकुले, लेख, साहित्यिक समाचार, आदि सामग्री होती है। सामग्री उच्च कोटि है
" मेरी दृष्टि में " निबंध प्रतियोगिता, कविता लिखों प्रतियोगिता, सुडोकू, कहानी लिखों प्रतियोगिता, अंक पहेली, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, बालप्रहारी बाल क्लब आदि पत्रिका की विशेष उपलब्धि है। इन के बिना पत्रिका अधूरी है।
" बच्चों की क़लम से " चित्र, छोटी - छोटी कविताएं, लेख, आदि सामग्री से बाल साहित्यकार बनाये जा रहें हैं। ये भविष्य के साहित्यकार हैं।
कुल मिलाकर पत्रिका में बाल साहित्य से बच्चों का मनोरंजन , ज्ञान, आदि को बढ़ावा दिया गया है।
dhanybad sir ji
ReplyDelete