खिचड़ी तो खिचड़ी है
सभी लोग खिचड़ी पे ट्वीट कर रहे है । पता नहीं क्या सिद्ध कर रहे हैं। कोई तो बताओ ?
" मेरी दृष्टि में " ऐसा कोई इंसान है जिस ने खिचड़ी का स्वाद नहीं लिया हो । खिचड़ी तो खिचड़ी है। आप मानते हैं या नहीं ?
खिचड़ी बहुत तरह की होती है। मैंने तो मूंग की दाल की खिचड़ी खाई है चावल तो साथ मिलाया जाता ही है। ये तो रही मेरी खिचड़ी । आप भी अपनी अपनी पसंदीदा खिचड़ी का विवरण दे । अच्छा लगेगा ।
Comments
Post a Comment