एक रूपये के नोट ने पूरे किये सौ साल


" मेरी दृष्टि में " 30नवम्बर1917 को प्रथम बार  एक रूपए का नोट छप कर आया। जिसमें किग जार्ज पंचम की तस्वीर तथा उस समय के चांदी के सिक्के का फोटो भी था।
      रिजर्व बैंक की बेबसाइट के अनुसार एक रूपए को नोट 1926 में बन्द हो गया था। परन्तु 1940 में पुनः एक रूपए के नोट की छपाई शुरू हुई। अतः 1994 में फिर से एक रूपए के नोट की छपाई बन्द कर दी गई है।
                    - बीजेन्द्र जैमिनी
                        ( वरिष्ठ लेखक पत्रकार)

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?