पद्मावती काल्पनिक चरित्र नहीं है
पद्मावती फिल्म को फ्लाप होने तों दूर की बात है। कुछ लोग या विशेष रूप से फिल्म इंडस्ट्री वाले कह रहे हैं कि फिल्म रिलीज होने दें। और देखने के बाद ही विरोध करें। अगर कोई कमी हुई तो फिल्म फ्लोप हो जाएगी। यह हिन्दूओं की जीत मानी जाएगी।
" मेरी दृष्टि में " पद्मावती फिल्म रिलीज नहीं होनी चाहिए। जो इतिहासकार "पद्मावती " को काल्पनिक बताते हैं वह बेवकूफ़ है या अनपढ़ हैं। राजस्थान की संस्कृति पर किसी तरह का विवाद खड़ा नहीं किया जा सकता है। जब जब संस्कृति पर विवाद हुआ है उसके दुष्परिणाम ही सामने आये है।
अतः हिन्दू धर्म की रक्षक राजपूत समाज को नज़रंदाज़ करना और इतिहास को चुनौती देना। किसी भी तरह से उचित नहीं है।
Comments
Post a Comment