रानी पद्मावती फिल्म के रिलीज पर रोक लगे
पानीपत - रानी पद्मावती फिल्म के रिलीज पर तुरंत रोक लगे । इस हेतु भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम पानीपत के उपायुक्त महोदय के माध्यम से सर्व समाज ने एक ज्ञापन सोफा है।उपायुक्त की अनुपस्थिति में अतिरिक्त उपायुक्त महोदय ने ज्ञापन लिया । इससे पहले राजपूत धर्मशाला में धर्मशाला में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए कुमार राणा ने कहा इतिहास किसी एक समाज की धरती नहीं होती यह पूरे देश की धरोहर होती है। इतिहास से छेड़छाड़ देश का भविष्य खराब करती है। जिसके भयंकर दुष्परिणाम होते हैं । राणा ने कहा आने वाली पीढ़ियों को गलत इतिहास की जानकारी मिलेगी । अतः इस फिल्म की रिलीज पर तुरंत रोक लगाई जाए । इस अवसर पर नंदकिशोर पुंडीर ने कहा इस प्रकार की फिल्में समाज को नष्ट करने वाली होती है। श्री अशोक चौहान ने आह्वान किया पूरे समाज को एकजुटता के साथ इस फिल्म का विरोध करना चाहिए कार्यक्रम के आयोजक श्री पंकज राणा ने कहा अपने स्वर्णिम इतिहास के साथ छेड़छाड़ किसी कीमत पर सहन नहीं होगी । जसवीर राणा टिंकू ने कहा की यह एक सोची-समझी चाल है सवाल है देश के युवाओं को गलत जानकारी देकर ,उनमें हीन भावना भरने की कोशिश की गई है। समाज इस फिल्म की रिलीजिंग की रोक पर पुरजोर मांग करता है ज्ञापन देने ज्ञापन देने वाले जन समूह का नेतृत्व सामूहिक रुप से शिरीष कुमार राणा, अशोक चौहान, नंदकिशोर पुंडीर ,पंकज राणा ,जसवीर राणा ,आदित्य , कपिल राणा, करण सिंह, अंकित राणा, चिराग राणा आदि मौजूद रहे हैं।
Comments
Post a Comment