ये है ताऊ देवी लाल पार्क


ये है ताऊ देवी लाल पार्क
===============

कोई घूमने आता है
कोई घूरने आता है
ये है ताऊ ..........

कोई सुबहें को आता है
कोई शाम  को आता है
ये है ताऊ ...............

कोई दोपहरी  को आता है
कोई दिल बहलाने आता है
ये है ताऊ .....................

कोई दोड़ लगाने आता है
कोई फूल तोडऩे आता है
ये है ताऊ ..................

कोई खेल खेलने के लिए आता है
कोई  मुस्कराने  के लिए  आता है
ये है ताऊ .............................

कोई बच्चों  के  साथ आता है
कोई प्रेमिका के साथ आता है
ये है ताऊ .........................

कोई  रात में सोने के  लिए  आता है
कोई दिन में आराम के लिए आता है
ये है ताऊ ..................................

- बीजेन्द्र जैमिनी
   जैमिनी अकादमी , हिन्दी भवन , 554 - सी , सैक्टर - 6
   पानीपत - 132103 , हरियाणा ,  भारत
   WhatsApp mobile No. 9355003609
   ईमेल : bijender1965@gmail.com





Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?