रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म 'शोले' 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी । 'शोले' बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म थी जो 100 दिनों तक सिल्वर स्क्रीन पर बनी रही । पहले फिल्म का नाम 'एक दो तीन' और 'मेजर साब' रखने की बात चल रही थी । लेकिन जब फिल्म आधे से ज्यादा बन गई तब इसका नाम 'शोले' रखा गया। फिल्म में दो अपराधी, जय और वीरू को एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी, ठाकुर बलदेव सिंह, एक कुख्यात डकैत, गब्बर सिंह को पकड़ने का काम सौंपता है, जिसने रामगढ़ में आतंक मचाया है। इस फिल्म के लिए विदेश से टेकनिशियन और स्टंटमैन बुलाए थे। फिल्म में अमजद खान का गब्बर सिंह का किरदार किसी कलम से नहीं बल्कि वास्तविक जिंदगी से आया था। गब्बर नाम के एक डकैत जिसकी बोली और व्यवहार को फिल्म में उतरा गया ।निर्देशक की पहली पसंद अमजद खान नहीं बल्कि डैनी थे। वो काफी समय तक डैनी के डेट्स का इंतजार करते रहे लेकिन डैनी उन दिनों अन्य फिल्मों में व्यस्त थे जिसके बाद रमेश सिप्पी ने अमजद खान को ये रोल ऑफर किया।फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार औ...