पानी के झरने की आवाज़

आवाज़ तो सभी की प्यारी होती है ।परन्तु मुझे सबसे प्यारी आवाज़ पानी के झरने की , जो ऊपर से नीचें गिरने की आवाज़ होती है। जिसमें प्राकृतिक आनंद मन को शीतलता प्रदान करता है ।
" मेरी दृष्टि में " आवाज़ वहीं प्यारी होती है । जो मन का शान्ति प्रदान करती है ।
- बीजेन्द्र जैमिनी

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?