टीवी पर मेरी दृष्टि

          मैं टीवी पर समाचार व फिल्मी गीत , भजन, गज़ल आदि ही देखता हूँ । परिवार पर आधारित सीरियल से नफरत करता हूँ । ये सब मेरे परिवार को भी पता है ।
" मेरी दृष्टि में " कौन बनेगा करोड़पति सीरियल सबसे श्रेष्ठ मानता हूँ । क्यों कि हर आयु के लोगों देखना पसंद करते हैं ।
                                        - बीजेन्द्र जैमिनी

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?