फेस ऑफ इण्डिया अवार्ड 2022

राम नारायण साहू "राज" द्वारा राज रचना कला एवं साहित्य परिषद , रायपुर - छत्तीसगढ़ के माध्यम WhatsApp ग्रुप पर फेस ऑफ इण्डिया अवार्ड 2022 कार्यक्रम रखा गया है । जिसके मुख्य अतिथि डॉ. रवि रस्तोगी व विशिष्ट अतिथि बीजेन्द्र जैमिनी रहे हैं । 



कार्यक्रम को विधिवत रूप से शुरु किया गया । मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के सदेंश के बाद सम्मानित करने का कार्यक्रम शुरू हुआ ।
भारत के चर्चित प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी सहित 9 केंद्रीय मंत्रियों,भारत के चर्चित 10 मुख्यमंत्री एवं समाज के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को " फेस ऑफ इंडिया अवार्ड - 2022 " से किया गया सम्मानित ।

 फेस ऑफ इण्डिया अवार्ड 2022 

से सम्मानित प्रधानमंत्री समेत 9 केंद्रीय मंत्री











फेस ऑफ इण्डिया अवार्ड 2022 

से सम्मानित भारत के 10 चर्चित मुख्यमंत्री











मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि सम्मान



                    अन्य सम्मान





















 कार्यक्रम के अन्त में राज रचना कला एवं साहित्य परिषद के अध्यक्ष श्री रामनारायण साहू " राज " ने 
आज के सम्मान कार्यक्रम  में पधारे अतिथि एवं मुख्य और विशिष्ट अतिथि को परिषद की ओर से धन्यवाद देते हुए कहना चाहता हु की आप प्यार और सहयोग हमेशा मिलता रहे। आपको सम्मानित करके हम अपने आपको भी सम्मानित महसूस कर रहे है। कोरोना के तमाम  नियमो के कारण हम पिछले 2 साल मंचीय कार्यक्रम नही कर पा रहे है। आने वाले समय मे यदि सब ठीक रहा तो मंच पर जरूर करेंगे। और आज के कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी भी को धन्यवाद एवं बड़ो का आशीर्वाद















Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

हिन्दी के प्रमुख लघुकथाकार ( ई - लघुकथा संकलन ) - सम्पादक : बीजेन्द्र जैमिनी

लघुकथा - 2023 ( ई - लघुकथा संकलन )