विभिन्न स्मृतियों में लघुकथा उत्सव

           बीजेन्द्र जैमिनी अपने आप में एक संस्था से कम नहीं है । जिन को  पत्रकार , लेखक , समीक्षक , सम्पादक , हिन्दी सेवी आदि रूप में देखा जाता है । हिन्दी सेवी के रूप में , इन का व्यक्तित्व विशाल है । इन के कार्यक्रम की लिस्ट बहुत लम्बी है । ये कार्यक्रम अधिकतर जैमिनी अकादमी द्वारा होते हैं । कभी - कभी पानीपत साहित्य अकादमी , भारतीय लघुकथा विकास मंच के माध्यम से भी होते हैं । अक्सर " बीजेन्द्र जैमिनी " जी कहते हैं कि हिन्दी के प्रति मेरी सेवा ही मेरी पहचान है । 
              बीजेन्द्र जैमिनी का लघुकथा साहित्य बहुत विशाल है । बुलेट ट्रेन से भी तेज, दशरथ मांझी आदि जैसे नाम से भी पुकारते हैं । फिलहाल वरिष्ठ लघुकथाकारों की स्मृति में " लघुकथा उत्सव " आयोजन की श्रृंखला चला रखीं है । जो भारतीय लघुकथा विकास मंच के माध्यम से 2019 से चल रहीं है । श्रंखला के विभिन्न लिंक , यहां पेश हैं : -


















Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?