रोहित सरदाना की स्मृति में पत्रकारिता सम्मान - 2021
हिन्दी पत्रकारिता की शुरुआत बंगाल से हुई थी. पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने कलकत्ता से 30 मई, 1826 को "उदन्त मार्तण्ड नाम का एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था. उस समय अंग्रेजी फारसी और बांग्ला में पहले से ही काफी समाचार पत्र निकल रहे थे, लेकिन हिंदी में एक भी समाचार पत्र नहीं निकल रहा था.इसलिए 30 मई 1826 दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है. रोहित सरदाना भारतीय समाचार एंकर थे। इन का जन्म 22 सितंबर 1979 को कुरुक्षेत्र हरियाणा मे हुआ है । इन्होंने शिक्षा गुरु जम्बेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (2000–2002 ) से प्राप्त की है । उन्होंने ताल ठोक के एक कार्यक्रम की मेजबानी की थी, जो ज़ी न्यूज़ पर भारत में समकालीन मुद्दों पर चर्चा करते थे। 2017, में, उन्होंने आजतक से जुड़ने के लिए ज़ी न्यूज़ छोड़ दिया, जहाँ उन्होंने डिबेट शो दंगल की मेजबानी की। वह 2018 के गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार के प्राप्तकर्ता थे। इन की मृत्यु 30 अप्रैल 2021 को दिल्ली में हुईं है । अतः हिन्दी पत्रकारिता दिवस को रोहित सरदाना की स्मृति में मनाने क...