रोहित सरदाना की स्मृति में पत्रकारिता सम्मान - 2021
हिन्दी पत्रकारिता की शुरुआत बंगाल से हुई थी. पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने कलकत्ता से 30 मई, 1826 को "उदन्त मार्तण्ड नाम का एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था. उस समय अंग्रेजी फारसी और बांग्ला में पहले से ही काफी समाचार पत्र निकल रहे थे, लेकिन हिंदी में एक भी समाचार पत्र नहीं निकल रहा था.इसलिए 30 मई 1826 दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है.
रोहित सरदाना भारतीय समाचार एंकर थे। इन का जन्म 22 सितंबर 1979 को कुरुक्षेत्र हरियाणा मे हुआ है । इन्होंने शिक्षा गुरु जम्बेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (2000–2002) से प्राप्त की है ।
उन्होंने ताल ठोक के एक कार्यक्रम की मेजबानी की थी, जो ज़ी न्यूज़ पर भारत में समकालीन मुद्दों पर चर्चा करते थे। 2017, में, उन्होंने आजतक से जुड़ने के लिए ज़ी न्यूज़ छोड़ दिया, जहाँ उन्होंने डिबेट शो दंगल की मेजबानी की। वह 2018 के गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार के प्राप्तकर्ता थे। इन की मृत्यु 30 अप्रैल 2021 को दिल्ली में हुईं है ।
अतः हिन्दी पत्रकारिता दिवस को रोहित सरदाना की स्मृति में मनाने का फैसला किया है । विभिन्न विभूतियों को " रोहित सरदाना स्मृति पत्रकारिता सम्मान - 2021 " दिये जा रहे हैं : -
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर रोहित सरदाना की स्मृति में रोहित सरदाना पत्रकारिता सम्मान 2021 से सम्मानित करने के लिए आदरणीय वीजेंद्र जैमिनी जी का हार्दिक आभार।
ReplyDeleteहिंदी पत्रकारिता दिवस पर रोहित सरदाना की स्मृति में रोहित सरदाना पत्रकारिता सम्मान 2021 से सम्मानित करने के लिए आदरणीय वीजेंद्र जैमिनी जी का हार्दिक आभार।
ReplyDeleteआदरणीय बीजेन्द्र जी, सादर प्रणाम. आपकी सोच बहुत दूरगामी है. भिन्न भिन्न विषयों को प्रस्तुत करना और समयानुकूल आचरण करना तो कोई आपसे सीखे. यह प्रशस्ति पत्र आपकी जाग्रति और उत्तम सोच का परिचायक है. बहुत बहुत आभार.
ReplyDelete- सुदर्शन खन्ना
दिल्ली
( WhatsApp से साभार )
रोहित सरदाना के लिए उपादेय प्रयास आभार।
ReplyDeleteबीजेन्द्र भाई जी
ReplyDeleteआपने तो मुझे मलामाल कर दिया ।
सम्मान प्रदान करने के लिये कोटि कोटि साधुवाद ।।
कन्हैया आप को स्वस्थ वा सानन्द रखे ।।
🙏🙏🙏🙏💐🙏🙏🙏💐
- सुरेन्द्र मिन्हास
बिलासपुर - हिमाचल प्रदेश
( WhatsApp से साभार )
बिजेंद्र जी धन्यवाद 🙏आपकी कार्य कौशलता एवं क्षमता को नमन है! बस आप सदा स्वस्थ रहें यही हमारी ईश्वर से कामना है !🙏
ReplyDelete- चन्द्रिका व्यास
मुम्बई - महाराष्ट्र