पानीपत - ग्रामीण विधायक श्री महीपाल ढांडा ने सेक्टर-6 की 1.20 करोड़ की इंटरलांकिंग टाइल से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया है। इस अवसर पर पार्क , स्ट्रीट लाईट , भारी वाहन को रोकने हेतु मांग पत्र रखा है । विधायक ने सभी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया है। हुड्डा के एक्सर्ईएन डी के आहुजा ने बताया है कि ये बारिश में भी खराब नहीं होगी तथा लाइफ भी काफी बड़ी है। इस अवसर पर मंडल प्रधान प्रवीण , अमित राणा, प्रधान एस के त्यागी , अजीत जांगड़ा, अर्जून शर्मा, रमेश कुण्डू , अशोक चौहान, बलदेव चोपड़ा, बीजेन्द्र जैमिनी , जगदीश, दिलवर , होशियार सिंह, मास्टर राम केसर, अशोक नारंग, आदि सौ से ऊपर कालोनी वासियों ने विधायक का स्वागत है।