निर्मला देशपांडे संस्थान में बुद्ध पूर्णिमा पर कार्यक्रम
पानीपत - बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर निर्मला देशपांडे संस्थान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें स्कूली छात्रों सहित नगर के अनेक सामाजिक व शिक्षाविदो ने भाग लिया है।उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए हरिजन सेवक संघ के हरियाणा प्रांतीय अध्यक्ष राममोहन राय एडवोकेट ने कहा कि बुद्ध विचार सम्पूर्ण मानवता के लिए समता,मानवता एवम् अहिंसा का सन्देश देते है। भगवान बुद्ध ने सत्य,प्रेम व करुणा के आधार पर एक नया समाज बनाने का आहवान किया था।आज भी उनके विचार प्रासंगिक ही नही अपितु सम्पूर्ण मानवता के लिए पथ प्रदर्शक है।भगवान बुद्ध ने कहा कि समस्त मानव जाति के हित में काम करना ही मानवता को सुख देना है।उन्होंने कहा कि संसार में दुःख है और जब दुःख है तो उसका कारण भी है और ऐसा कोई कारण नहीं है जिसका कोई निदान न हो और निदान से ही मुक्ति मिलती है। भगवान बुद्ध ने अपनी शिक्षा के माध्यम से कहा कि कहीं भी भटकने की अपेक्षा अपना प्रकाशपुंज स्वयं बनना चाहिए और यही कारण है कि भारत भूमि के एक छोटे से भू-भाग में भ्रमण व प्रचार करने वाले भगवान बुद्ध के विचार पूरी दुनिया में फैले।संस्थान की प्रणेता स्व.निर्मला देशपांडे भगवान बुद्ध की एक महान अनुयायी थीं जिन्होंने पूरी दुनिया को सन्देश दिया था।"युद्ध नही बुद्ध चाहिए"।उन्होंने कहा था कि"गोली नहीं बोली चाहिए"।आपसी बातचीत व संवाद के द्वारा ही शांति स्थापना की जा सकती है।हिंसा,तनाव एवम् विरोध किसी भी सभ्य समाज का सूचक नहीं हो सकता।इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों व प्रबुद्ध जनों ने सर्वधर्म प्रार्थना के पश्चात "बुद्ध शरणम् गच्छामि "का पाठ किया।इस अवसर पर स्कूल की मुख्याध्यापिका इंदु बाला,आशु कपूर, रोजी चावला,दिव्या सिंह ,सीमा,प्रीतिगुलिया ,सीमा रानी,प्रिया लूथरा , सुनीता आनंद ,व तृप्ति शर्मा ललिता,ममता,जावेद,सूरज,यास्मीन, शिवम,सुंदरम,करण व इरफान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे हैं।
Comments
Post a Comment