नये मतदाता हेतु अभियान

पानीपत -  मतदाता फोटो पहचान पत्र वर्तमान में आवश्यकता बन गया है।  इसलिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर जिला के जो नवयुवक एक जनवरी 2017 को 18 साल की आयु पूरी कर चुके हैं उनकी वोट बनाने के लिए एक जुलाई से 31 जुलाई 2017 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र पानीपत ग्रामीण के सभी बीएलओ व सुपरवाईजरों की बैठक 29 मई को 10 बजे तथा विधान सभा क्षेत्र पानीपत शहरी के बीएलओ व सुपरवाईजरों की बैठक 29 मई को ही बाद दोपहर 2 बजे लघु सचिवालय के द्वितीय तल सभागार में होगी। इसलिए बीएलओ व सुपरवाईजरों इस बैठक में भाग ले रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 चन्द्रशेखर खरे ने बताया कि यह अभियान पूरे महिने तक चलता रहेगा । लेकिन 9 जुलाई व 23 जुलाई को इस अभियान की विशेष घोषणा की गई हैं। इन दोनों तिथियों में सभी बीएलओ सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर नागरिकों की वोट बनाएंगे। उन्होंने सभी नये मतदाओं से अनुरोध किया है कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अवधि में अपने वोट अवश्य बनवा लेने चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?