हरियाणा सरकार का पत्रकार सम्मेलन
पंचकूला में हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा स्वर्ग जयंती के अवसर पर पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिस के मुख्य अतिथि श्री मनोहर लाल ने सम्मेलन में पत्रकारों के लिए अनेंक प्रकार की घोषणा की है। बीस साल की पत्रकारिता के साथ साठ साल की उम्र के पत्रकार को पैशन देने की घोषणा की है। बीमा की भी घोषणा की है जिसमें दस लाख के लिए पत्रकार को 250 रू प्रति वर्ष के हिसाब से देने होंगे तथा बीस लाख के लिए पांच सौ रू प्रति वर्ष देने होंगे। पत्रकार के साथ इतने ही पैसे सरकार बीमा कंपनी को देंगी। यह घोषणा सभी पत्रकारों के लिए है इस में किसी मान्यता प्राप्त का कोई रोल नहीं होगा। यह सभी पत्रकारों के लिए योजना है। विभाग की मंत्री श्रीमती कविता जैन , बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष बराला तथा वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम शर्मा आदि ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया है। हरियाणा के सभी जिलों से सम्मेलन में पत्रकार आये है पानीपत से सरदार कुलवंत सिंह, डा. नरेंद्र उपमन्यु, दिनेश मित्तल, हुक्म चन्द मैहता, बीजेन्द्र जैमिनी, रमादेवी, राजेन्द्र, विकास चौधरी, राकेश भयाना, कुलवंत शर्मा, आदि पचास से भी अधिक पत्रकार शमिल हुए है।
Comments
Post a Comment