भाजपा के शहरी मण्डल की बैठक

पानीपत - श्री महेश नारंग जी की अध्यक्षता में भाजपा के शहरी मण्डल की बैठक सम्पन्न हुई । जिस में प्रदेश महामंत्री श्री संजय भाटिया ने कहा कि शहरी मण्डल बहुत ही जुझारू व कर्मठ कार्यकर्ताओं का मण्डल है और अब सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कार्य कर के सभी अपने वोटरो कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के प्रयत्न के साथ स्वचछता अभियान, वृक्षरोपण व रक्त दान शिविर लगा कर देश के प्रति समर्पित रहे ।  प्रभारी श्रीमति वीणा त्यागी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता सबका साथ सबका विकास के मंत्र को सदैव आगे रख समाज के सबसे पीछे खड़े व्यक्ति तक अपना सहयोग पहुचायें । इसके साथ हमारे विस्तार एक दूसरे के मण्डलों में जाकर भी कार्यकर्ताओं से सम्पर्क करें । बैठक को सम्बोधित करते हुये पूर्व जिलाध्यक्ष श्री गजेन्द्र जी सलूजा  ने कहा कि हमें अपने सभी मण्डलों व मोर्चों से सम्पर्क कर के  नये कार्यकर्ता तो बनाये मगर पुराने साथियो से भी निरंतर सम्पर्क में रहे ताकि आने वाले समय में पार्टी एक चटटान की तरह मजबूत रहे है ।अंत में अध्यक्षता करते हुए कहा  श्री महेश नारंग ने कहा है कि  संजय भाटिया व वीणा त्यागी को आश्वासन दिया कि शहरी मण्डल अपनी तरफ से आप द्वारा सोपे गये सामाजिक कार्य को पूर्ण करने में कोई कसर नही छोड़ेगा और शहरी मण्डल सभी बूथ स्तर के कार्यकर्त व अपने शहरी सभी वोटरो से मिलकर पार्टी को एक मजबूत जनधार की और अग्रसर करेगां । इस मौके पर देवेन्द्र रेवडी, रविन्द्र भाटिया, दीपक मल्हौत्रा, सुप्रिया रत्न ,सतोंष ठक्कर, रविन्द्र रेवड़ी, यश जताना, ग्रीश शर्मा, हिमाशु कटारिया ,नितिन मल्हौत्रा एंव कार्यकारिणी सदस्य  मौजूद रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?