श्री सनानत धर्म संगठन के तत्वावधान में पांच सौ बच्चों को कांपी - पैन्सिल आदि दी गई
पानीपत - श्री सनानत धर्म संगठन के तत्वावधान में श्री निर्वाण कुटिया पब्लिक स्कूल में नन्हे-मुन्ने 500 बच्चों को बूट-जुराबें, कॉपी व पैन्सिल प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री त्रिलोक मुनि जी ने की। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी ओम प्रकाश माटा ने बच्चों को बूट व जुराबें प्रदान की। तरूण मुंजाल सीड्स वालों ने अपने कर कमलों द्वारा कॉपी व पैन्सिल प्रदान की। सेवा के इस महान कार्यक्रम में सनातन धर्म संगठन के अध्यक्ष सूरज पहलवान ने सभी आये हुए अतिथियों एवं स्कूल के स्टॉफ का धन्यवाद किया। उन्होंने नगर वासियों से प्रार्थना की है कि ऐसे शिक्षा प्राप्ति में गरीब बच्चों का सहयोग करें। इस कार्यक्रम में डा.रमेश चुघ, महेन्द्र बवेजा, अंकुर नागपाल, डा.राजेश चुघ, चन्द्रभान वर्मा, रोहन चुघ, सुभाष डावर, सुन्दर चावला, सुभाष गर्ग, दर्शन लाल मक्कड़, अशोक डावर, राजेश बतरा, गोबिन्द सागर, नन्द लाल चुघ व अशोक मिगलानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे हैं।
Comments
Post a Comment