ग्रीष्मकालीन शिविर का उदघाटन

पानीपत - निर्मला देशपाण्डे संस्थान में चल रहे हाली अपना स्कूल में आयोजित  ग्रीष्मकालीन शिविर के उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि रूप में आर्य पी. जी कॉलेज के प्राचार्य एवम विख्यात शिक्षाविद डॉo जगदीश गुप्ता ने कहा कि शिक्षा का अधिकार सभी का है।जिसे गरीब से गरीब अभिभावकों के सभी बच्चों को समान रूप से मिलना चाहिए। सरकार एवम धार्मिक, सामाजिक संगठनों की ओर से विद्यालयों का निर्माण किया गया है।जिससे सभी को शिक्षा मुहैया है।इसके बावजूद भी नए आयाम खोजने की आवश्यकता है।शिक्षा का उद्देश्य एक अच्छे और बेहतर इंसान को बनाना है। बेटा-बेटी एक समान हैं।उनके जन्म से लेकर लालन- पालन एवं शिक्षा तथा रोजगार के अवसरों की बराबरी,एक सभ्य एवम सुसंस्कृत समाज का निर्माण करेगी। महापुरुषों का जीवन वृतांत सभी विद्यार्थियों तथा युवाओं के लिए प्रेरणादायक होता है । हाली अपना स्कूल की प्रशंसा करते हुए डॉo जगदीश गुप्ता ने कहा कि यह स्कूल अंत्योदय का काम कर रहा है।महर्षि दयानंद सरस्वती, महात्मा गांधी, हाली पानीपती तथा निर्मला देशपाण्डे ने अपने जीवन की आहुति देकर एक सशक्क्त एवं निर्भयता पूर्ण समाज की कल्पना की थी। जिसे पूरा करने की जिम्मेदारी हम सबकी है।समाज सेवा में अग्रणी संस्थाएं राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को तय कर इसे विकसित कर सकती हैं।उन्होंने कहा कि भारत की तकनीकी, विज्ञान एवं दक्षता की शक्ति को संगठित करके नए राष्ट्र निर्माण की ओर बढ़ना है।उन्होंने हाली पानीपत स्कूल के विद्यार्थियों को आह्वान किया कि वे अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्ति के लिए मेहनत एवं प्रयत्न करें।आर्य कॉलेज जैसी सशक्क्त तथा समर्थित संस्थाएं उन्हें शिक्षित करने में भरपूर सहयोग प्रदान करेंगी।शिविर संयोजिका श्रीमती प्रिया लूथरा ने कहा कि इस शिविर में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए संगीत,  नाटक, कला एवं मेंटल मैथ जैसी विधाओं को सिखाया जाएगा जोकि सामान्य ज्ञान से इतर है।उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 109 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।इस दौरान शिविर में योग कक्षाओं का भी प्रबन्ध किया गया है।जिसका समापन 21 जून को योग दिवस पर किया जाएगा।शिविर के मुख्य उदघोष,"पढ़ना लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालो" के बारे में उन्होंने कहा कि यह उदघोष श्रमिक बच्चों को शिक्षा की ओर आकर्षित करने का एक माध्यम है।
       इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से मुख्य अतिथि  डॉo जगदीश गुप्ता का स्मृति चिन्ह एवं फूलमालाओं द्वारा भावभीना स्वागत किया गया है । इस कार्यक्रम में हाली पानीपती ट्रस्ट के महासचिव  श्री राममोहन राय, ब्रेकथू संगठन के समन्वयक श्री संजय कुमार, माता सीता रानी सेवा संस्था की परामर्शदात्री श्रीमती सुनीता आनन्द सहित आशु कपूर, दिव्या सिंह, सीमा रानी, रोजी चावला, सीमा देवी , प्रीति गुलिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?