श्री ओ.पी. माटा द्वारा 23 गरीब बच्चों को पुस्तकें वितरण
पानीपत - निर्मला देशपाण्डे स्थित हाली अपना स्कूल में प्रसिद्ध समाज सुधारक व ब्रह्म समाज के संस्थापक राजा राममोहन राय की जयंती के अवसर पर निर्धन बच्चों को प्रसिद्ध समाजसेवी श्री ओ. पी माटा द्वारा 23 विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित की गई।श्री ओ. पी माटा ने कहा कि राजा राममोहन राय जैसे समाज सुधारकों ने भारतीय संस्कृति को एक नई दिशा दी।उन्हें आधुनिक भारतीय समाज का जन्मदाता कहा जा सकता है।उन्होंने ही देश से सती प्रथा जैसी कुरीति को समाप्त किया व विधवाओं की दयनीय स्थिति को देखते हुए उनके पुनर्विवाह की दिशा में कार्य किया। आज हमें उन्हीं के विचारों को समझकर प्रेरणा लेने व अपनाने की जरूरत है।ताकि भेदभाव को समाप्त कर एक स्वस्थ समाज की स्थापना की जा सके ।उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा हथियार है जिसके द्वारा हमें सही गलत का बोध होता है व इसके द्वारा ही हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है।इसलिए देश के हर वर्ग के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।आज के बच्चे देश का भविष्य है।यदि वे शिक्षित होंगे तभी देश उन्नति की ओर अग्रसर होगा।इस अवसर पर हाली अपना स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती इंदु बाला, आशु कपूर, रोजी चावला, सीमा रानी, प्रीति गुलिया, प्रिया लूथरा, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहीं हैं।
Comments
Post a Comment