मदर्स-डे पर 50 महिलाएं सम्मानित

पानीपत - निर्मला देशपांडे संस्थान में चल रहे हाली अपना स्कूल में  मेहनतकश महिलाओं को "मदर्स" डे  तथा सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती कंचन सागर के 63 वे जन्मदिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। ये वें महिलाएं हैं ,जो विषम एवं विपरीत परिस्थितियों में अपने बच्चों को शिक्षा के लिए स्कूल भेजती है ।इस अवसर पर लगभग 50 श्रमिक महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी करनाल श्रीमती सरोज बाला गुर ने कहा माता "सृष्टि निर्माता" है।वह पहली शिक्षिका है ,जो अपनी संतान को व्यवहारिक ज्ञान से लेकर शैक्षणिक ज्ञान प्रदान करती है। यदि माँ  न हो तो इस सृष्टि में कोई भी जीव-जन्तु विकास नहीं कर सकता।इसलिए हमारे धर्म शास्त्रों में इसे निर्माता कहा है।    उन्होंने निर्मला  देशपांडे संस्थान तथा माता सीता रानी सेवा संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रमिक महिलाओं का सम्मान कर इन संस्थाओं ने एक नई पहल की है। प्रायः यह महिलाएं उपेक्षित रहती है ,परंतु वास्तव में वें वीरांगनाएं है ,जो अपने परिवार की जीविका जुटाने के साथ -साथ अपने परिवार के अन्य दायित्वों का भी पालन करती है। बच्चों को स्कूल भेजने के अतिरिक्त उनमें संस्कार डालने का यह कार्य महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रसिद्ध सामाजिक नेत्री कंचन सागर ने कहा कि समाज का निर्माण महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका के बिना अधूरा है। इसलिए " बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ"  का नारा वर्तमान संदर्भ में न केवल प्रासंगिक है ,अपितु उपयोगी भी है ।इस अवसर पर श्रीमती कंचन सागर का जन्मदिवस भी स्कूल के बच्चों ने हर्षोल्लास से मनाया। बच्चों ने सर्वधर्म प्रार्थना कर व जन्मदिवस के शुभकामना गीत सुना कर उन्हें शुभ कामना प्रेषित की । श्री मती कंचन सागर इन्नेरव्हील क्लब की वरिष्ठ नेत्री ही नही अपितु समाज सेवा में एक अग्रणी व्यक्तित्व भी है । स्व0 निर्मला देशपांडे तथा माता सीता रानी जी से उनके आत्मिक -आध्यात्मिक सम्बन्ध रहे है । प्रमुख शिक्षाविद डॉo प्रतिष्ठा ने कहा कि उन्हें निर्मला देशपांडे संस्थान में आकर प्रसन्नता हुई है।ऐसे संस्थान चरित्र एवं राष्ट्र निर्माण की पाठशाला है। स्वतंत्रता  सेनानी उत्तराधिकारी समिति प्रांत की उपाध्यक्ष उर्वशी शर्मा ने कहा कि माता एक शक्ति है ,जो अपनी सभी ऊर्जा से न केवल निर्माण करती हैं, अपितु उसकी रक्षा भी करती है। पशुओं में भी मां के दायित्व की भावना हर प्रकार से दिखाई देती है ।श्रमिक महिलाओं का सम्मान पूरे मजदूर वर्ग का सम्मान है। इस अवसर पर हाली पानीपती ट्रस्ट के महासचिव राम मोहन राय ,भगत सिंह से दोस्ती मंच के संयोजक दीपक कथूरिया ,हाली अपना स्कूल की मुख्याध्यापिका इंदुबाला अवस्थी,  शिक्षिका प्रिया लूथरा, सीमा रानी,दिव्या सिंह, रोजी चावला ,प्रीति गुलिया आदि ने भी अपने विचार रखे। बच्चों ने सर्वधर्म प्रार्थना कर मातृ दिवस पर अपनी शुभकामनाएं दी।

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?