डा. राणा प्रताप गन्नौरी को अभिनन्दन पत्र
पानीपत - अंकन साहित्यिक मंच , पानीपत द्वारा डा . राणा प्रताप गन्नौरी को अभिनन्दन पत्र दिया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुल्तान भारती तथा अध्यक्षता डा. कुमार पानीपती ने किया है। संचालन कमलेश पालीवाल ने किया है।जवाहरलाल शर्मा , डा. ए. पी. जैन , आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया है। इस अवसर पर केसर कमल शर्मा, सुभाष भाटिया, नरेन्द्र गर्ग, डा.रानी रजनी, आदि शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों उपस्थित रहे हैं।
Comments
Post a Comment