आर्य पी जी कालेज में हिन्दी पत्रकारिता दिवस
पानीपत - आर्य पी जी कालेज के पत्रकारिता विभाग में भारतीय भाषाई समाचार संगठन की हरियाणा प्रदेश इकाई के तत्वावधान में हिन्दी पत्रकारिता दिवस मनाया गया है। मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष प्रो वीरेन्द्र चौहान ने शिरकत की है उन्होंने ने कहा है कि पत्रकारिता का भविष्य हरियाणा में जितना सुन्दर है और कहीं नहीं है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने की घोषणा का स्वागत किया गया है। विकास चौधरी ने पत्रकारिता की परिभाषा सत्यर्म शिवम् सुंदरम बताया है। एपीआरओ दीपक पराशर ने भावी पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा है कि पत्रकार समाज का सबसे बड़ा हितोशी है हर स्थिति में अपना कार्य करता है। डी आई पी आर ओ श्री सुरेश सरोहा ने कहा है कि रेडियो मीडिया पुनः आ रहा है जिसका हम सबको स्वागत करना चाहिए। क्यों कि वर्तमान में समय की मांग बन जाएगा। हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री रणदीप घनघस ने बताया है कि हरियाणा की प्रथम महिला पत्रकार सुदेवी रेवड़ी से है जिसने 1926 में भक्ति समाचार शुरू किया था । " चौधरी रामकिशन स्मृति कृषि पत्रकारिता सम्मान " दैनिक भास्कर के राजेश खोखर को दिया गया है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार आर पी वरिष्ठ, अजय राजपूत, रमादेवी, संजय जैन, बीजेन्द्र जैमिनी, आदि पानीपत के वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे हैं।
Comments
Post a Comment