निर्मला देशपांडे को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

पानीपत - निर्मला देशपांडे संस्थान में चल रहे हाली  अपना स्कूल में सुप्रसिद्ध गांधीवादी संत विनोबा की मानस पुत्री दीदी निर्मला देशपांडे जी की नौवीं पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना व भजनों का आयोजन  कर उन्हें विनम्र   श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया कारपोरेट ब्रांच अतिरिक्त महा प्रबन्धक श्री विशाल कुमार सिंह एवं बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक श्री चंद्रप्रकाश वधवा ने कहा कि स्व0 निर्मला देशपांडे जी का संपूर्ण जीवन निराश्रित, निर्बल एवं निशक्त के सशक्तिकरण के लिए समर्पित रहा।उन्होंने अपना घर-बार त्याग कर संत विनोबा जी के भूदान यज्ञ में भाग लिया एवं 40,000 किलोमीटर पदयात्रा की है । निर्मला देशपांडे एक विख्यात शांति कर्मी ही नहीं अपितु एक साहित्यकार भी थी, जिन्होंने अपने लेखों के माध्यम से समूची मानवता को प्रेरित किया। भारत व पड़ोसी देशों के बीच मैत्री  को लेकर जनता के स्तर पर कार्यवाही की और यही कारण है किउन्हें पूरे दक्षिण एशिया में दीदी के नाम से ख्याति मिली है।।श्री विशाल  कुमार सिंह ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि न केवल उन्होंने निर्मला देशपांडे जी के दर्शन किए अपितु उनके कार्य जीवन, व दर्शन को निकट से देखा तथा अपनी युवास्था में  उनसे " दरिद्र नारायण " की सेवा का प्रण लिया।उन्होंने कहा कि संस्थान में चल रहे  हाली अपना स्कूल में शिक्षा के माध्यम से उन बच्चों की सेवा की जा रही हैं।जो निर्धन माता पिता की होनहार संतान हैं।बच्चे भारत का भविष्य है और एक सशक्त भारत सशक्त युवाओं के माध्यम से ही बन सकता है। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष राममोहन राय ,माता सीता रानी सेवा संस्था के कार्यकारी सचिव सुनीता आनंद, हाली अपना स्कूल की मुख्याध्यापिका  इंदुबाला अवस्थी एवं भगत सिंह से दोस्ती मंच के संयोजक दीपक कथूरिया ने भी अपने विचार प्रकट कर  स्व0 निर्मला जी के कार्य को वर्तमान प्रसंग में उपयोगी बताया। शहर के अनेंक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

वृद्धाश्रमों की आवश्यकता क्यों हो रही हैं ?

लघुकथा - 2024 (लघुकथा संकलन) - सम्पादक ; बीजेन्द्र जैमिनी

इंसान अपनी परछाईं से क्यों डरता है ?