Posts

Showing posts from June, 2020

क्या भारत तकनीकी दृष्टि से चीन से आगे निकल जाऐगा ?

Image
भारत के इंजीनियर दुनियां के देशों में काम कर रहे हैं । भारत में क्यों नहीं करते हैं । इस की वजह क्या है ? यही " आज की चर्चा " का प्रमुख विषय है । हम सब को  इस पर विचार अवश्य करना चाहिए । अब आये विचारों को देखना चाहिए : -  भारत तकनीकी के क्षेत्र में चीन से आगे निकल गया है हमारे यहां के बहुत सारे इंजीनियर सॉफ्टवेयर कंपनियों के मालिक अमेरिका में है। सुंदर पिचाई हमारे भारतीय मूल के ही हैं। अमेरिका में हमारे बहुत सारे डॉक्टर और इंजीनियर काम कर रहे हैं। हमारी सरकार ने भी लोकल उत्पादों को बहुत बढ़ावा दिया है मेड इन इंडिया पर जोर दिया है और हमारे प्रधानमंत्री लोकल फॉर वोकल का नारा भी दिया है कि हमें अपने स्वदेशी उत्पाद का ही प्रयोग करना चाहिए। हम तकनीकी क्षेत्र में किसी को भी पीछे छोड़ सकते हैं। हमने बहुत सारी चीजों का तोड़ बना लिया है और जो चीजें नहीं है उसका भी कोई ना कोई विकल्प बना लेंगे। क्योंकि दुनिया में आयुर्वेद का ज्ञान हमारे ही ऋषि  ने दिया है। जीरो और दशमलव भारत की ही खोज है। जिसके सहारे हम तारों की भी गिनती कर सकते हैं। जो हिम्मत करता है उसकी सहायता भगवान भ...

क्या कोरोना देने वाला चीन अब कायराना हरकतों पर आ गया है ?

Image
चीन ने दुनियां  को  कोरोना दिया है । जिससे लाखों लोग मौत के मुँह चलें गये हैं । उसके बाजूबंद भी दुनियां को आँखें दिखाने के साथ - साथ कायराना हरकतें कर रहा है । इतिहास गवाह है कि तानाशाही का अन्त अवश्य होता है । शायद वो समय चीन का गया है । यहीं सब कुछ " आज की चर्चा " का प्रमुख विषय है । अब आये विचारों को देखते हैं : - यह  चीन तो पहले से कायर हरकतें करता चला आया है  इसको श ह  देने वाले हमारे देश के अंदर ही चीन और पाकिस्तान बसे हुए हैं जोकि आस्तीन के सांप है  जिन्हें हमारा भारत दूध पिला पिला कर विषैला कर रहा है और यह हमारे देश में पीने वाले सपोलिये ही चीन और पाकिस्तान को भारत पर हावी करना चाहते हैं  जैसा पिछले 70 सालों से करते चले आए हैं परंतु  अब इनको जवाब देने का वक्त आ गया है जिसमें हमें अपनी सेना और सरकार की हौसला अफजाई करनी चाहिए  । भारत देश तो अपने में ही समर्थ देश है परंतु गांधीवादी विचारधारा अहिंसा परमो धर्मा के चक्कर में हमारा देश वसुदेव कुटुंबकम की भावना   से ओतप्रोत है। इसी कमी के कारण चीन देश बनाम नीच देश अपनी क...