क्या भारत तकनीकी दृष्टि से चीन से आगे निकल जाऐगा ?
भारत के इंजीनियर दुनियां के देशों में काम कर रहे हैं । भारत में क्यों नहीं करते हैं । इस की वजह क्या है ? यही " आज की चर्चा " का प्रमुख विषय है । हम सब को इस पर विचार अवश्य करना चाहिए । अब आये विचारों को देखना चाहिए : - भारत तकनीकी के क्षेत्र में चीन से आगे निकल गया है हमारे यहां के बहुत सारे इंजीनियर सॉफ्टवेयर कंपनियों के मालिक अमेरिका में है। सुंदर पिचाई हमारे भारतीय मूल के ही हैं। अमेरिका में हमारे बहुत सारे डॉक्टर और इंजीनियर काम कर रहे हैं। हमारी सरकार ने भी लोकल उत्पादों को बहुत बढ़ावा दिया है मेड इन इंडिया पर जोर दिया है और हमारे प्रधानमंत्री लोकल फॉर वोकल का नारा भी दिया है कि हमें अपने स्वदेशी उत्पाद का ही प्रयोग करना चाहिए। हम तकनीकी क्षेत्र में किसी को भी पीछे छोड़ सकते हैं। हमने बहुत सारी चीजों का तोड़ बना लिया है और जो चीजें नहीं है उसका भी कोई ना कोई विकल्प बना लेंगे। क्योंकि दुनिया में आयुर्वेद का ज्ञान हमारे ही ऋषि ने दिया है। जीरो और दशमलव भारत की ही खोज है। जिसके सहारे हम तारों की भी गिनती कर सकते हैं। जो हिम्मत करता है उसकी सहायता भगवान भ...