क्या स्वास्थ्य से बड़ा कोई सुख जीवन में होता है ?
स्वास्थ्य के बिना कुछ भी कर पाना बहुत कठिन होता है । जीवन में स्वास्थ्य रीढ की हड्डी के सामान होता है । जीवन में स्वास्थ्य बहुमूल्य होता है । जो जीवन के लम्बे संघर्ष के लिए सार्थक सिद्ध होता है । यही जैमिनी अकादमी द्वारा " आज की चर्चा " का प्रमुख विषय है । अब आये विचारों को देखते हैं :- स्वास्थ्य हीं जीवन है ,ऐसा कहा जाता है। व्यक्ति सुखी तभी होता है,जब वह स्वस्थ होता है। यदि व्यक्ति के पास लाख ऐशों आराम के साधन हो लेकिन अगर वह स्वस्थ नहीं तो सब बेकार है। स्वस्थ व्यक्ति हर हाल में खुश रह सकता है , लेकिन अस्वस्थ व्यक्ति सुखी नहीं होता। स्वस्थ रहने के लिए आजकल लोग अनगिनत प्रकार के प्रयास और प्रयोग करते हैं। इस प्रयास में रूपये भी खर्च करने पड़े तो लोग पीछे नहीं हटते। सचमुच स्वास्थ्य से बड़ा कोई सुख नहीं होता है यह बात अक्षरशः सत्य है। खाना -पीना, सजना - संवरना, घूमना , लोगों से मिलना ये तभी होता है जब आप निरोगी और स्वस्थ महसूस करते हैं स्वयं को अन्यथा ऐसा कुछ भी करने को आपका दिल नहीं करेगा । मामूली एक कांटा भी पांव में चुभ जाए तो हम विचलित और दुःखी हो ...