मित्रगण नमनाभिवदंनम !
मुझे सुप्रसिद्ध साहित्यकार आदरणीय प्रमोद कुमार प्रेम , नजीबाबाद - उत्तर प्रदेश, भारत द्वारा काव्य मैराथन #PeetMeNotLeave में भाग लेने के लिए नामित किया गया है। आठ दिनों तक मैं अपनी एक रचना अपनी फोटो के साथ यहाँ पोस्ट करता रहूंगा ,इस मैराथन में कविताओं का अनुवाद किया जाएगा और एक रूसी अल्मानक में प्रकाशित किया जाएगा । प्रतिदिन मैं अपने एक मित्र को ,ऐसा करने के लिए नामित करूँगा। आज पांचवें दिन मैं,कई पुरस्कारों से सम्मानित साहित्यकार डॉ.चंद्रा सायता, इंदौर - मध्यप्रदेश ,भारत से भाग लेने के लिए नामांकित करने के लिए अनुरोध करता हूँ।
पहले दिन, जयप्रकाश सुर्य वंशी " किरण" , नागपुर - महाराष्ट्र
दसरे दिन , डॉ. नेहा इलाहाबादी , दिल्ली
तीसरे दिन , आचार्य मदन हिमाचली , सोलन - हिमाचल प्रदेश
चौथे दिन , जगदीप कौर , अजमेर - राजस्थान
पांचवें दिन , डॉ .चंद्रा सायता, इंदौर - मध्यप्रदेश
आज पांचवें दिन मेरी रचना :-
मेरे दोस्तों
एक-एक पौधा लगाओ मेरे दोस्तों
पौधे को पड़े बनाओ मेरे दोस्तों
जीवन होता है अनमोल –
ऐसा संकल्प बनाओ मेरे दोस्तों !
हर नदी से नालें हटाओ मेरे दोस्तों
नदी को निर्मल बनाओ मेरे दोस्तों
जल होता है अनमोल –
ऐसा संकल्प बनाओ मेरे दोस्तों !
हर ग़दगी के ढेर हटाओ मेरे दोस्तों
स्वच्छता अभियान चलाओ मेरे दोस्तों
सफाई होती है अनमोल –
ऐसा संकल्प बनाओ मेरे दोस्तों !
- बीजेन्द्र जैमिनी
पानीपत - हरियाणा , भारत #madeinindia
07 अक्तूबर 2020
छठवें दिन : -
मित्रगण नमनाभिवदंनम !
मुझे सुप्रसिद्ध साहित्यकार आदरणीय प्रमोद कुमार प्रेम , #नजीबाबाद - उत्तर प्रदेश, भारत द्वारा काव्य मैराथन #PeetMeNotLeave में भाग लेने के लिए नामित किया गया है। आठ दिनों तक मैं अपनी एक रचना अपनी फोटो के साथ यहाँ पोस्ट करता रहूंगा ,इस मैराथन में कविताओं का अनुवाद किया जाएगा और एक रूसी अल्मानक में प्रकाशित किया जाएगा । प्रतिदिन मैं अपने एक मित्र को ,ऐसा करने के लिए नामित करूँगा। आज छठवें दिन मैं,कई पुरस्कारों से सम्मानित साहित्यकार डॉ. छाया शर्मा , अजमेर - राजस्थान , भारत से भाग लेने के लिए नामांकित करने के लिए अनुरोध करता हूँ।
पहले दिन, जयप्रकाश सुर्य वंशी " किरण" , #नागपुर - महाराष्ट्र
दसरे दिन , डॉ. नेहा इलाहाबादी , #दिल्ली
तीसरे दिन , आचार्य मदन हिमाचली , #सोलन - हिमाचल प्रदेश
चौथे दिन , जगदीप कौर , #अजमेर - राजस्थान
पांचवें दिन , डॉ .चंद्रा सायता, #इंदौर - मध्यप्रदेश
छठवें दिन , डॉ.छाया शर्मा , #अजमेर - राजस्थान
आज छठवें दिन मेरी रचना :-
राजनीति भाषण देते हैं
नेता
बन गये पार्टी वक्ता
रोज भाषण देते है
पार्टी को मजबूत करते है
रात-दिन एक करते है
राजनीति भाषण देते है।
नेता
बन गये विधायक
रोज समस्या सुनते है
अपने क्षेत्र को मजबूत करते है
रात-दिन एक करते है
राजनीति भाषण देते है
नेता
बन गये मन्त्री
रोज लोगों के काम करते है
अपने कार्यकत्तों को मजबूत करते है
रात-दिन एक करते है
राजनीति भाषण देते है।
नेता
बन गये मुख्यमन्त्री
रोज नई-नर्इ योजना लागू करते है
राज्य की सेवा करते है
रात- दिन एक करते है
रातनीति भाषण देते है।
नेता
बन गये आंतकवादी निशान का शिकार
रोज नर्इ-नर्इ बातें होती है
प्रदेश में हर काम की बातें होती है
रात-दिन सभा होती है
रानीति भाषण होते है।
- बीजेन्द्र जैमिनी
#पानीपत - हरियाणा , भारत #madeinindia
08 अक्तूबर 2020
सातवें दिन : -
मित्रगण नमनाभिवदंनम !
मुझे सुप्रसिद्ध साहित्यकार आदरणीय प्रमोद कुमार प्रेम , #नजीबाबाद - उत्तर प्रदेश, भारत द्वारा काव्य मैराथन #PeetMeNotLeave में भाग लेने के लिए नामित किया गया है। आठ दिनों तक मैं अपनी एक रचना अपनी फोटो के साथ यहाँ पोस्ट करता रहूंगा ,इस मैराथन में कविताओं का अनुवाद किया जाएगा और एक रूसी अल्मानक में प्रकाशित किया जाएगा । प्रतिदिन मैं अपने एक मित्र को ,ऐसा करने के लिए नामित करूँगा। आज सातवें दिन मैं,कई पुरस्कारों से सम्मानित कवि देवेन्द्र तूफान , पानीपत - हरियाणा , भारत से भाग लेने के लिए नामांकित करने के लिए अनुरोध करता हूँ।
पहले दिन, जयप्रकाश सुर्य वंशी " किरण" , #नागपुर - महाराष्ट्र
दसरे दिन , डॉ. नेहा इलाहाबादी , #दिल्ली
तीसरे दिन , आचार्य मदन हिमाचली , #सोलन - हिमाचल प्रदेश
चौथे दिन , जगदीप कौर , #अजमेर - राजस्थान
पांचवें दिन , डॉ .चंद्रा सायता, #इंदौर - मध्यप्रदेश
छठवें दिन , डॉ.छाया शर्मा , #अजमेर - राजस्थान
सातवें दिन, देवेन्द्र तूफान , पानीपत - #हरियाणा
आज सातवें दिन मेरी रचना :-
पुरस्कार
जब से मुझे मिला है पुरस्कार
कोई मेरे पाँव छूँता है
कोई मुझे आर्शीवाद देता है
देखते ही देखते
मैं आम से खास हो गया हूँ।
कोई मुझे से
पुस्तक का विमोचन करवाता है
कोई मुझे से
कार्यालय का उदृधाटन करवाता है
कोई मुझे से
सरकारी नौकरी की सिफारिश करवाता है
देखते ही देखते
मैं आम से खास हो गया हूँ।
कोई मुझे साहित्यिक उत्सव का
मुख्य अतिथि बनता है
कोई मुझे परिचर्चा का
मुख्य वक्ता बनता है
कोई मुझे अपना
मार्ग दर्शक बतता है
देखते ही देखते
मैं आम से खास हो गया हूँ।
कोई मुझे पर कविता लिखता है
कोई मुझे पर लेख लिखता है
कोई मुझे से हस्ताक्षर लेता है
देखते ही देखते
मैं आम से खास हो गया हूँ।
- बीजेन्द्र जैमिनी
#पानीपत - हरियाणा , भारत #madeinindia
09 अक्टूबर 2020
आठवें दिन : -
मित्रगण नमनाभिवदंनम !
मुझे सुप्रसिद्ध साहित्यकार आदरणीय प्रमोद कुमार प्रेम , #नजीबाबाद - उत्तर प्रदेश, भारत द्वारा काव्य मैराथन #PeetMeNotLeave में भाग लेने के लिए नामित किया गया है। आठ दिनों तक मैं अपनी एक रचना अपनी फोटो के साथ यहाँ पोस्ट करता रहूंगा ,इस मैराथन में कविताओं का अनुवाद किया जाएगा और एक रूसी अल्मानक में प्रकाशित किया जाएगा । प्रतिदिन मैं अपने एक मित्र को ,ऐसा करने के लिए नामित करूँगा। आज आठवें दिन मैं,कई पुरस्कारों से सम्मानित साहित्यकार श्रीमती गायत्री ठाकुर सक्षम , नरसिंहपुर - मध्यप्रदेश , भारत से भाग लेने के लिए नामांकित करने के लिए अनुरोध करता हूँ।
पहले दिन, जयप्रकाश सुर्य वंशी " किरण" , #नागपुर - महाराष्ट्र
दसरे दिन , डॉ. नेहा इलाहाबादी , #दिल्ली
तीसरे दिन , आचार्य मदन हिमाचली , #सोलन - हिमाचल प्रदेश
चौथे दिन , जगदीप कौर , #अजमेर - राजस्थान
पांचवें दिन , डॉ .चंद्रा सायता, #इंदौर - मध्यप्रदेश
छठवें दिन , डॉ.छाया शर्मा , #अजमेर - राजस्थान
सातवें दिन, देवेन्द्र तूफान , #पानीपत - हरियाणा
आठवें दिन, गायत्री ठाकुर सक्षम, #नरसिंहपुर - मध्यप्रदेश
आज आठवें दिन मेरी रचना :-
सोचते – सोचते
अपना कुछ नहीं
सब को सुखः दिया
फिर भी कुछ नाराज
सोचा –
फिर सोचा
सोचते – सोचते
बिमार पड़ गया
एक दिन मौत ने भी
घेर लिया
हो गया अन्तिम संस्कार
जो नाराज थे
अब वो भी कहते हैं
बहुत अच्छा था
फिर बुरा क्या था
बुरा तो समय था
- बीजेन्द्र जैमिनी #बीजेन्द्र_जैमिनी
पानीपत #हरियाणा , भारत #madeinindia
10 अक्टूबर 2020
Comments
Post a Comment