22 मार्च को होने वाले संकीर्तन की तिथि आगे बढा दी गई
पानीपत - आज पूरी दुनिया करोना वोइरस बिमारी से जूझ रही है अब भारत देश पर भी दस्तक दे दी है । आज पूरे देश में सावधानी बरती जा रही है स्कूल बन्द कर दिये है और हरियाणा सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है ।
इसी को देखते हुए श्री खाटू श्याम परिवार रजि. पानीपत की एक आपातकालीन बैढक बुलाई गई जिसमें 22 मार्च 2020 को होने वाले 14 वें संकीर्तन महोत्सव को लेकर बेठक मैं विचार विमर्ष किया गया । बड़ा गम्भीर विषय था करोना वोइरस का। सभी नगरवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सर्व सम्मति से निर्णय लिया की 22 मार्च को होने वाले संकीर्तन की तिथि आगे बढा दी जाये । जैसे ही करोना वोइरस का असर या डर कम होगा श्री श्याम प्रभु जी का संकीर्तन बहुत धूम धाम से मनाया जायेगा। ऐसा विचार सभी सदस्यो ने दिया फिर सभी की सर्वसमति से निर्णय लिया और तिथि को आगे बढाने का समर्थन किया।आप सभी को आगे जो भी कार्यक्रम होगा आप सभी को सूचित किया जायेगा
Comments
Post a Comment