लॉकडाउन की वजह से अपनी आय की कमी से भविष्य में क्या प्रभाव पड़ेगा ?
लॉकडाउन की वजह से गैर सरकार कर्मचारियों के साथ - साथ सभी की आय में कमी आई है । जो भविष्य के लिए किसी भी स्तर पर उचित नहीं कहाँ जा सकता है । कोरोना ने बहुत बड़ाई पीढा दी है । जिसने वर्तमान के साथ - साथ भविष्य भी चौपट कर दिया है । यही " आज की चर्चा " का प्रमुख विषय है । अब देखते हैं आये विचारों को : - कोरोना कालखंड इतिहास में एक काले युग के रूप में दर्ज होगा । इस कालखंड में एक अदृश्य लाइलाज वायरस के सामने सारी दुनिया विवश नजर आई । संक्रमण रोकने के लिए लोगों को अपने घरों में कैद होना पड़ा । मजदूरों - श्रमिकों का रोजगार चला गया । उन्हें मजबूरन अपने घरों की ओर पलायन करना पड़ा । सरकारी नौकरी करने वालों को करीब डेढ साल तक कोविड फंड देना पड़ेगा । दुकानों में ग्राहक कम हैं । कम्पनियों - फैक्टरियों में कम श्रमिकों से कम सैलरी पर अधिक समय तक कार्य लिया जा रहा है । वस्तुओं के दाम बढ गए हैं । मंहगाई से त्रस्त हैं लोग ।बच्चों की आनलाइन स्टडी हो रही है , जिसके अतिरिक्त चार्ज किए जा रहे हैं । कहने का तात्पर्य कि जेब पर हर ओर से कैंची । बचत कम होगी । व्यवसाय में तेजी...