मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान द्वारा कोविड - 19 के सामाजिक कार्य हेतु बीजेन्द्र जैमिनी सम्मानित
पानीपत - 182 कवियों का काव्य संंकलन " कोरोना " का सम्पादन करने व " आज की चर्चा " के कोरोना व लॉकडाउन के विषयों पर चर्चा का आयोजन व सम्पादन करने हेतु बीजेन्द्र जैमिनी को सम्मान पत्र दिया गया है । आज की चर्चा के सदस्यों ने बधाई देकर अपनी खुशी जाहिर की है । बीजेन्द्र जैमिनी ने सभी धन्यवाद किया है ।
फिलहाल " कोरोना का लॉकडाउन " लघुकथा संकलन का सम्पादन कार्य चल रहा है
महामारी के इस दौर में आपके द्वारा कोविड-19 के लिए किए गए सामाजिक कार्य हेतु मदर टेरेसा फाउंडेशन धन्यवाद प्रेषित करता है एवं इस संकटकालीन समय में मदर टेरेसा फाउंडेशन आपके द्वारा किए गए योगदान के लिए सदैव आपका ऋणी रहेगा एवं आपको प्रशस्ति पत्र देकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है !हम आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं !
शुभेच्छु
निशा शर्मा
अध्यक्ष
मदर टेरेसा फाउंडेशन संस्थान
https://www.facebook.com/108848533988245/posts/162328578640240/?d=n
हार्दिक बधाई आदरणीय
ReplyDeleteहार्दिक बधाई ।
ReplyDelete