प्रतिभा सिंह से साक्षात्कार
जन्म स्थान : बिहारशरीफ, नालंदा , बिहार
पिता का नाम : श्री रामचंद्र प्रसाद ‘अदीप’
माता का नाम : श्रीमती चंद्रकांता प्रसाद
शिक्षा : स्नातकोत्तर (इतिहास )
साझा संकलन : -
मां ( ई- लघुकथा संकलन ) - 2019
लोकतंत्र का चुनाव ( ई- लघुकथा संकलन ) - 2019
नारी के विभिन्न रूप ( ई- लघुकथा संकलन ) - 2019
लघुकथा - 2019 ( ई- लघुकथा संकलन )
लघुकथा - 2020 ( ई- लघुकथा संकलन )
कोरोना वायरस का लॉकडाउन ( ई- लघुकथा संकलन ) - 2020
मतदान ( ई- काव्य संकलन ) - 2019
जल ही जीवन है ( ई- काव्य संकलन ) - 2019
सम्मान : -
कोरोना योद्धा रत्न सम्मान - 2020
विशेष : -
- प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित कुछ लघुकथाएं एवं कविताएँ प्रकाशित ।
पता : प्रतिभा सिंह C/o राजेंद्र सिंह
शक्ति कुंज अपार्टमेंट के सामने , मोती स्ट्रीट , जायसवाल पेट्रोल पंप ,रातु रोड , राँची - झारखंड 834001
प्रश्न न.1 - लघुकथा में सबसे महत्वपूर्ण तत्व कौन सा है ?
उत्तर - लघुकथा का महत्वपूर्ण तत्व…सुक्ष्म के साथ उद्देश्य का स्पष्ट होना ।
प्रश्न न.2 - समकालीन लघुकथा साहित्य में कोई पांच नाम बताओं ? जिनकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है ?
उत्तर - हरभगवान चावला, कमलेश भारतीय, मीरा जैन,
डा.योगेन्द्र नाथ शुक्ल ,सारिका भूषण
प्रश्न न.3 - लघुकथा की समीक्षा के कौन - कौन से मापदंड होने चाहिए ?
उत्तर - समीक्षा का आधार…वाक्य में अनावश्यक शब्द थोपा न हो और जिसकी अंतिम पंक्ति सोचने पर मजबूर कर दे ।
प्रश्न न.4 - लघुकथा साहित्य में सोशल मीडिया के कौन - कौन से प्लेटफार्म की बहुत ही महत्वपूर्ण है ?
उत्तर - फ़ेसबुक , ब्लॉग और वाट्सअप ही महत्वपूर्ण प्लेटफ़ॉर्म हैं ।
प्रश्न न.5 - आज के साहित्यिक परिवेश में लघुकथा की क्या स्थिति है ?
उत्तर - स्थिति बहुत अच्छी है । समयाभाव के कारण इसे खूब लिखा और पढा जा रहा है ।
प्रश्न न.6 - लघुकथा की वर्तमान स्थिति से क्या आप सतुष्ट हैं ?
उत्तर - जी बिलकुल ..ख़ासतौर से हमारे आस -पास उपजे बुराइयों पर लिखा जा रहा है ।जो समाज को झकझोरने का काम कर रही है ।
प्रश्न न.7 - आप किस प्रकार के पृष्ठभूमि से आए हैं ? बतायें किस प्रकार के मार्गदर्शक बन पाये हैं ?
उत्तर - पिता कथाकार थे तो पृष्ठभूमि साहित्यिक कह सकते हैं । पर चुंकि लेखन अब शुरू हुआ है तो एक अच्छे मार्गदर्शक बनने के अभी और पढ़ना और लिखना बाक़ी है ।
प्रश्न न.8 - आप के लेखन में , आपके परिवार की भूमिका क्या है ?
उत्तर - यदा-कदा परिवार का सहयोग मिलता है ।
प्रश्न न.9 - आप की आजीविका में , आपके लेखन की क्या स्थिति है ?
उत्तर - मेरे लेखन में आजीविका का कोई संबंध नहीं है ।
प्रश्न न.10 - आपकी दृष्टि में लघुकथा का भविष्य कैसा होगा ?
उत्तर - मेरी दृष्टि में लघुकथा का भविष्य उज्ज्वल है ।
प्रश्न न.11 - लघुकथा साहित्य से आपको क्या प्राप्त हुआ है ?
उत्तर - अच्छा लिखने के लिए प्रेरणा और आत्मबल ।
Comments
Post a Comment