डाॅ अरविंद श्रीवास्तव 'असीम' से साक्षात्कार
साहित्यिक उपनाम : -डॉ अरविंद श्रीवास्तव 'असीम'
साहित्य सेवा-
हिंदी व अंग्रेजी में लिखित व संपादित पुस्तकें, गाईड्स व सीरीज 106 से अधिक ,बच्चों के लिए विद्यालय हेतु कई नाटकों का लेखन
सम्पादन : पत्रिकाओं का संपादन-4 मासिक, अर्धवार्षिक,वार्षिक पत्रिकाएं
अभिनय: डाॅक्यूमेंट्री फिल्म 'बिटिया रानी ' में महत्वपूर्ण भूमिका ,कई नाटकों में विद्यालय स्तर पर अभिनय
आकाशवाणी के तीन केंद्रों से संबद्धता-कहानी वाचन,आलेख वाचन,काव्य पाठ
वीडियो एल्बम-आज का वातावरण, प्रेम के रंग (काव्य पाठ)-इंदौर व मुंबई से निर्गत
सम्मान :
विदेश में : (मास्को रूस, काठमांडू तथा म्यान्मार बर्मा में) 7 सम्मान
देश में : लोकसभा अध्यक्ष श्री* *ओमकृष्ण बिरला जी द्वारा 'साहित्य श्री ' सम्मान सहित 140 से अधिक* सम्मान ।
महत्वपूर्ण दायित्व-
अध्यक्ष-एकल अभियान परिषद जिला-दतिया, संरक्षक-संस्कार भारती जिला-दतिया, संयोजक-मगसम दतिया जिला,*
एवं लगभग 7 अन्य साहित्यिक व समाज सेवा से संबंधित संस्थाओं में राज्य व जिला स्तरीय शीर्ष पदभार ।
विशेष-जून 2018 में मास्को में 2पुस्तकों का विमोचन ,जनवरी 2020 में 3 पुस्तकों का विमोचन रंगून (बर्मा)में सम्पन्न ।
पता : 150 छोटा बाजार दतिया - मध्यप्रदेश 475661
प्रश्न न.1 - लघुकथा में सबसे महत्वपूर्ण तत्व कौन सा है ?
उत्तर - उद्देश्य
प्रश्न न.2 - समकालीन लघुकथा साहित्य में कोई पांच नाम बताओं ? जिनकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है ?
उत्तर -1श्री विष्णु प्रभाकर 2 श्री हरिशंकर परसाई जी 3 श्री अमृतलाल नागर जी 4 श्री रमेश बत्तरा 5 श्री भगीरथ परिहार
प्रश्न न.3 - लघुकथा की समीक्षा के कौन - कौन से मापदंड होने चाहिए ?
उत्तर - अपनी बात कब,कहाँ, कैसे कहना है? शैली, तीक्ष्ण प्रभाव ।
प्रश्न न.4 - लघुकथा साहित्य में सोशल मीडिया के कौन - कौन से प्लेटफार्म की बहुत ही महत्वपूर्ण है ?
उत्तर - व्हाट्स एप,फेसबुक
प्रश्न न.5 - आज के साहित्यिक परिवेश में लघुकथा की क्या स्थिति है ?
उत्तर - बहुत संतोषजनक ।
प्रश्न न.6 - लघुकथा की वर्तमान स्थिति से क्या आप सतुष्ट हैं ?
उत्तर - जी,हाँ ।
प्रश्न न.7 - आप किस प्रकार के पृष्ठभूमि से आए हैं ? बतायें किस प्रकार के मार्गदर्शक बन पाये हैं ?
उत्तर - शिक्षा की पृष्ठभूमि से।अपने अनुभव नवोदित रचनाकारों को प्रदान करता हूँ ।कई पत्रिकाओं में समीक्षक हूँ ।
प्रश्न न.8 - आप के लेखन में , आपके परिवार की भूमिका क्या है ?
उत्तर - मेरे लेखन कार्य में कभी व्यवधान नहीं करते हैं ।
प्रश्न न.9 - आप की आजीविका में , आपके लेखन की क्या स्थिति है ?
उत्तर - अंग्रेजी के शैक्षणिक लेखन से पैसा तथा हिन्दी के लेखन से सम्मान व आत्म संतोष ।
प्रश्न न.10 - आपकी दृष्टि में लघुकथा का भविष्य कैसा होगा ?
उत्तर - आने वाले समय में अधिक लेखक व अधिक पाठक होंगे ।
प्रश्न न.11 - लघुकथा साहित्य से आपको क्या प्राप्त हुआ है ?
उत्तर - अपनी बात कम शब्दों में रखने का संतोष व पाठकों की संवेदनाओं को छू पाने में सफलता ।
Comments
Post a Comment