कमला अग्रवाल से साक्षात्कार
जन्मतिथी : 04 जनवरी 1950
जन्म स्थान - मिर्जापुर - उत्तर प्रदेश
पति :स्वर्गीय कन्हैया प्रसाद(उच्चतम न्यायलय अधिवक्ता )
शिक्षा :1967 में इन्टर मिडियेट आर्य कन्या इंटर कालेज
रुचि : साहित्य पढ़ना , बागवानी और लेखन
विधा : कविता ,लघुकथा, कहानी व सामयिक विषय पर विचार लिखना पसन्द है ।
साझा पुस्तकें : -
मतदान ( ई - काव्य संकलन ) - 2019
जल ही जीवन है ( ई - काव्य संकलन ) - 2019
भारत की शान : नरेन्द्र मोदी के नाम ( ई - काव्य संकलन ) - 2019
बुजुर्ग ( ई - लघुकथा संकलन ) - 2021
सम्मान : -
- जैमिनी अकादमी द्वारा अटल रत्न सम्मान - 2020
- जैमिनी अकादमी द्वारा कबीर सम्मान - 2020
- जैमिनी अकादमी द्वारा गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर सम्मान
- जैमिनी अकादमी द्वारा हिन्दी दिवस पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद सम्मान - 2020
- जैमिनी अकादमी द्वारा " 2020 के एक सौ एक साहित्यकार " में 2020 - रत्न सम्मान प्राप्त
- जैमिनी अकादमी द्वारा गणतंत्र दिवस पर भारत गौरव सम्मान - 2021
- जैमिनी अकादमी द्वारा विश्व कविता दिवस सम्मान - 2021
आदि अनेक सम्मान प्राप्त हुए
विशेष : -
- आ०बीजेन्द्र जैमिनी के ब्लाक के लिए सामयिक विषय पर लिखना बहुत पसंद था ।
- आ० मधुदीपजी गुप्ता द्वारा रचित चरित्र नारी शक्ति नमिता सिंह का चरित्र चित्रण करना मेरे लिए अद्भुत तजुर्बा रहा
- पहली कविता 'साँझपरे घर आजाना ' को दिल्ली इंटर नेशनल फिल्म फेस्टिवल की मैग्जीन में जगह मिली ।
- साहित्य की कई संस्थाओं से जुड़ी हूँ । जैमिनी अकादमी- पानीपत ,लेख्यमंजूषा - पटना ,साहित्य संवेद , भारतीय लघुकथा विकास मंच ।
- हेल्पिंग ह्यूमेन क्लब की सदस्यता ।
पता : 3A-031, जी.सी. ग्रैंड , 2/C वैभव खंड
इन्दिरापुरम - गाजियाबाद -201010 उत्तर प्रदेश
प्रश्न न.1- लघुकथा में सबसे महत्वपूर्ण तत्व कौन सा है ?
उ० - लघुकथा की उद्देश्य पूर्ति के लिए तीखी शैली का होना आवश्यक होता है, जो चेतना को जगाने के लिए जनमानस के हृदय को झकझोर सके ।
प्रश्न न.2 - समकालीन लघुकथा साहित्य में कोई पांच नाम बताओं ? जिनकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है ?
उ०- आ०सतीशराज पुष्करणा जी , आ०मधुदीप गुप्ता जी ,आ० बीजेन्द्र जैमिनी जी , आ०सुकेश सहानी जी ,और डा० मधुकान्त जी की भूमिका लघुकथा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण रही है ।
प्रश्न न.3 - लघुकथा की समीक्षा के कौन - कौन से मापदंड होने चाहिए ?
उ०- लघुकथा की समीक्षा के समय ,लघुकथा के सभी मानकों का ध्यान रखना चाहिए ,चाहे कथानक हो ,शिर्षक हो ,विषय वस्तु या शैली ।
प्रश्न न.4 - लघुकथा साहित्य में सोशल मीडिया के कौन - कौन से प्लेटफार्म की बहुत ही महत्वपूर्ण है ?
उ० - भारतीय लघुकथा विकास मंच ,साहित्य संवेद ,लेख्यमंजूषा ,लघुकथा के रंग ,आदि अनेक प्लेट फार्म हैं जो लघुकथा को आगे बढ़ाने में काफी महत्व पूर्ण योगदान दे रहे हैं ।
प्रश्न न.5 - आज के साहित्यिक परिवेश में लघुकथा की क्या स्थिति है ?
उ० - आज के साहित्यिक परिवेश में लघुकथा समाज के द्वारा पसंद की जा रही है । कम समय में लोग पढ़ और समझ रहे हैं ।
प्रश्न न.6 - लघुकथा की वर्तमान स्थिति से क्या आप सतुष्ट हैं ?
उ० - वर्तमान स्थिति में अनेक लेखक, लघुकथा लेखन में आगे आये हैं । इसे महत्व दिया जा रहा है ।स्थिति अच्छी जान पड़ती है ।
प्रश्न न.7 - आप किस प्रकार के पृष्ठभूमि से आए हैं ? बतायें किस प्रकार के मार्गदर्शक बन पाये हैं ?
उ० - मेरे परिवार में कई पुश्तों से वकालत का पेशा रहा है ।सभी समाजिक कार्य से जुड़े हैं ।मुझे भी समाज केप्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी करना अच्छा लगता है और लघुकथा के माध्यम से यह संभव हो पाया है ।
प्रश्न न.8 - आप के लेखन में , आपके परिवार की भूमिका क्या है ?
उ० - मेरे परिवार वाले मेरे लेखन को लेकर उत्साहित रहते हैं ।मेरी मदद को हमेशा तैयार रहते हैं । जैसे - मेरे समय में इन्टरनेट नहीं था ।परिवार के सहयोग से मैं इस दुनिया के बारे में जान सकी ।
प्रश्न न.9 - आप की आजीविका में , आपके लेखन की क्या स्थिति है ?
उ० - लेखन केप्रति समर्पण ही मेरा उद्देश्य है ।आजीविका में कोई रुचि नहीं है ।
प्रश्न न.10 - आपकी दृष्टि में लघुकथा का भविष्य कैसा होगा ?
उ०- मेरी दृष्टि में लघुकथा भविष्य में ऊच्चतम शिखर पर पहुँचेगी ।
प्रश्न न.11 - लघुकथा साहित्य से आपको क्या प्राप्त हुआ है ?
उ० - मैं एक गृहणी हूँ ।लघुकथा लेखन ने मान -सम्मान और पहचान दिलाई है ।
Comments
Post a Comment