शिवानी खन्ना से साक्षात्कार
प्रकाशित पुस्तकें :-
1. नर्सरी पाठ्यक्रम
2. साँझा संकलन - महानगरिए लघुकथाएँ
सम्मान : -
कलम शिरोमणि २०२०
लघुकथा भूषण सम्मान
लघुकथा श्रेष्ठ समीक्षक सम्मान
विशेष : -
फ़ेसबुक पर सुहाना सफ़र
अनु कपूर की गेम शो की मुख्य संचालिका
पता : -
333 , डॉ मुखर्जी नगर , दिल्ली 110009
प्रश्न न.1 - लघुकथा में सबसे महत्वपूर्ण तत्व कौन सा है ?
उत्तर - लघुकथा महत्वपूर्ण तत्व है - रोचकता , पाठकों को बाध्य रखने की क्षमता ।
प्रश्न न. 2 - समकालीन लघुकथा साहित्य में कोई पांच नाम बताओ? जिनकी भूमिका महत्वपूर्ण है?
उत्तर - कांता राय जी , सतीश राठी जी , अशोक भाटिया , सुभाष नीरव जी और आप ( बीजेन्द्र जैमिनी )
प्रश्न न. 3 - लघुकथा की समीक्षा के कौन-कौन से मापदंड होने चाहिए ?
उत्तर - समीक्षा के बारे में कहना छोटा मुँह बड़ी बात होगी एक पाठक को जो पसंद आए वही सफल है । कालजयी पर वर्तमान स्तिथि को उजागर करना भी ज़रूरी है क्योंकि कल वह इतिहास होगा 2050 में 2020 में करोना काल की लघुकथा पढ़ के पाठक उसे समझ पाएँगे |
मुझे व्यक्तिगत तौर पर कांता रॉय जी की ‘सावन की झड़ी ‘ पूनम झा जी की ‘ आवाज़’ लता अग्रवाल जी की ‘ रीता आकाश’ की लघुकथाएँ मुझे पसंद है कारण कोई भाषा शैली या मापदंड नहीं है एक पाठक की नज़र से है
प्रश्न न. 4 - लघुकथा साहित्य में सोशल मीडिया के कौन - कौन से प्लेटफार्म बहुत ही महत्वपूर्ण है ?
उत्तर - फ़ेसबुक और WhatsApp
प्रश्न न. 5 - आज के साहित्यिक परिवेश में लघुकथा की क्या स्थिति है ?
उत्तर - आजकल की भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में लघुकथा साहित्य से जोड़ने में कारगर साबित हुई है
प्रश्न न. 6 - लघुकथा की वर्तमान स्थिति से क्या आप सतुष्ट हैं ?
उत्तर - लघुकथा की बाढ़ आयी हुई है लोग कुछ भी लिख देते है पर इस स्तिथि ने नए लेखकों को अवसर भी दिया है ।
प्रश्न न. 7 - आप किस प्रकार के पृष्ठभूमि से आए हैं ? बतायें किस प्रकार के मार्गदर्शक बन पाये हैं ?
उत्तर - मैं शहरी परिवेश में पली बड़ी एक व्यावसायिक परिवार की पुत्री , पुत्रवधू हूँ अभी स्वयं पैरों पर खड़ा होना सीख रही हूँ मार्गदर्शक बनना अभी बहुत दूर है
प्रश्न न. 8 - आप के लेखन में , आपके परिवार की भूमिका क्या है?
उत्तर - मैं एक गृहिणी हूँ , अपनी एक पहचान बनाना चाहती हूँ जिसे परिवार ने स्वीकारा है पर पारिवारिक जिम्मेदारियाँ पहले है ।
प्रश्न न.9 - आप की आजीविका में, आपके लेखन की क्या स्थिति है?
उत्तर - शून्य
प्रश्न न.10 - आपकी दृष्टि में लघुकथा का भविष्य कैसा होगा?
उत्तर - उज्ज्वल , प्रगति की बरसात है कुछ बूँदे मोती बन जाएँगी कुछ कीचड़ बन कमल खिलाने में सक्षम होंगी
प्रश्न न.11 - लघुकथा साहित्य से आपको क्या प्राप्त हुआ है?
उत्तर - बहुत कुछ सीखा और कुछ ना सही ज्ञान ज़रूर प्राप्त किया । कितनी अच्छी लघुकथाकार बन पाती हूँ पता नहीं , विचार ज़रूर बेहतर होंगे ।
Comments
Post a Comment